India vs Australia 2nd Test : Brad Haddin feels India will miss Virat Kohli energy| वनइंडिया हिंदी

2020-12-23 510

Former Australia wicket-keeper batsman Brad Haddin has said that he does not know from where India will get their energy in the absence of Virat Kohli in the remaining three Tests of the four-match series. Skipper Kohli would not be there for the visitors for the remaining three Tests as he heads back home for the birth of his first child. Haddin also said that he would bring in Rohit Sharma into the side as soon as his quarantine gets over.

विराट कोहली वापस इंडिया लौट चुके हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उन्होंने अलविदा कह दिया है. अब अजिंक्य रहाने टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. बाकी के बचे तीन टेस्ट मैचों में कोहली नहीं रहेंगे. उनकी कमी खलेगी. और टीम इंडिया कोहली को कितना मिस करने वाले हैं. इस बात को लेकर ब्रैड हैडिन ने बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि चार मैचों की सीरीज के शेष तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत को उनकी एनर्जी कहां से मिलेगी?

#Kohli #MCG #Melbourne